ILT20 League 2023: संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाने वाली कैश रिच इंटरनेशनल लीग टी20 ने दुनिया के तमाम शार्ट-फॉर्मेट क्रिकेटरों को आकर्षित किया है। लेकिन इस प्रतियोगिता में कोई भी खिलाड़ी कितना ही दमदार प्रदर्शन क्यों न करे लेकिन उसकी परफॉर्मंस को टी20 की औपचारिक रिकॉर्ड बुक में दर्ज नहीं किया जाएगा. इंटरनेशनल लीग टी20 13 जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में शुरू हो रही है। जिसका पहला मुकाबला दुबई कैपिटल्स और अबूधाबी नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.
क्या है वजह?
इंटरनेशनल क्रिेकेट काउंसिल (ICC) के नियमों में कहा गया है कि गैर-पूर्ण सदस्यों द्वारा आयोजित T20 प्रतियोगिताओं को लिस्ट ए टी20 का दर्जा नहीं दिया जाएगा। इसलिए क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल ही में स्टैटिसटिशियंस (सांख्यिकीविदों) से पुष्टि की है कि यूएई में बिग मनी टूर्नामेंट के लिए कोई छूट नहीं दी जाएगी। जिसके चलते इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को औपचारिक टी20 रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा.
धरे रह जाएंगे क्रिकेटरों के रिकॉर्ड
आंद्रे रसेल इंटरनेशनल लीग टी20 में अपनी टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए चाहे 20 गेंद पर शतक जड़े या ट्रेंट बोल्ट अपनी टीम मुंबई एमिरेट्स के लिए चाहे 10 विकेट लें। इनकी इन उपलब्धियों को टी20 के रिकॉर्ड्स में दर्ज नहीं किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बनने वाले रिकॉर्ड का दर्जा उतना ही होगा जितना इंग्लैंड में खेले जाने वाले किसी क्लब मैच के रिकॉर्ड का होता है। ऐसे में इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के रिकॉर्ड धरे रह जाएंगे। इसलिए इस लीग के दौरान कोई टी20 रिकॉर्ड नहीं टूटेगा.
प्रवक्ता ने दी जानकारी
आईसीसी के प्रवक्ता ने 'द क्रिकेटर' से बातचीत करते हुए कहा, यूएई में होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 को आईसीसी ने मंजूदी दे दी है। लेकिन इस इवेंट को लिस्ट एक का दर्जा नहीं दिया जाएगा। क्योंकि यह नियमों की कसौटी पर खरा नहीं उतरती है. आईएल टी20 लीग में मोईन अली, जो रूट, क्रिस लिन, सुनील नरेन, कायरन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, वानिंदु हसरंगा, आंद्रे रसेल और ट्रेंट बोल्ट जैसे धुआंधार क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: