International League T20: यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का पहला सीजन खेला जा रहा है. यहां 6 टीमों के बीच राउंड रॉबिन मैच जारी है. इसी तरह के एक मैच में यहां एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. एमआई अमीरात और डेजर्ट वाइपर्स के बीच मुकाबले में दो बार ऐसे छक्के पड़े कि गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी. यहां एक बार तो रोड पर गिरी गेंद को उठाकर एक शख्स भाग गया, वहीं दूसरी बार जब ऐसा हुआ तो एक अन्य शख्स ने गेंद को स्टेडियम के अंदर फेंक दिया.


यह नजारा 29 जनवरी की रात को हुए मुकाबले में दिखा. इस मैच में एमआई अमीरात ने छ्क्को की झड़ी लगा दी थी. एमआई की टीम ने कुल 12 छक्के जड़े थे. इन्हीं छक्कों में दो बार गेंद स्टेडियम के पार हो गई. यहां ब्रॉडकास्टिंग कैमरों ने स्टेडियम के बाहर जाती गेंदों को भी कवर किया. इसी दौरान ये दो वाकये दिखाई दिए. ILT20 के ट्विटर हैंडल से भी इन दो बार की घटनाओं का वीडियो शेयर किया गया.






157 रन से जीती एमआई की टीम
इस मैच में एमआई अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 241 रन जड़े डाले थे. यहां टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी. कीरोन पोलार्ड इस टीम के कप्तान हैं. उन्होंने यहां तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंद पर ताबड़तोड़ 50 नाबाद रन जड़े. इसके जवाब में डेजर्ट वाइपर्स 12.1 ओवर में महज 84 रन पर सिमट गई. इस तरह एमआई की टीम ने यह मुकाबला 157 रन के विशाल अंतर से जीता.


यह भी पढ़ें...


IND vs NZ: 100 रन बनाने में टीम इंडिया के छूटे पसीने तो भड़के कप्तान हार्दिक, मैच के बाद पिच को लेकर दिया बड़ा बयान