इस दौरान एक पाकिस्तान के पत्रकार ने उन्हें गलती से डिकवेला की वजह से डी सिल्वा कह दिया. रिपोर्टर्स ने इसके बाद जवाब दिया कि वो उन्हें डी सिल्वा नहीं डिकवेला कहें. इसके बाद पाकिस्तान के रिपोर्टर ने एक बार फिर बड़ी गलती कि और नॉटआट होने वाले बल्लेबाज डी सिल्वा को डिकवेला बता दिया. पत्रकार लगातार सवाल पूछते गए जिसके बाद डिकवेला को ये बताना पड़ा कि वो पवेलियन लौट चुके हैं. और फिलहाल डी सिल्वा बल्लेबाजी कर रहे हैं.
डिकवेला और डी सिल्वा ये दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़े. डिकवेला इस दौरान 33 रनों पर आउट हो गए. दाहिने हाथ के बल्लेबाज दूसरे दिन आउट हो गए तो वहीं डी सिल्वा 72 रन बनाकर नॉट आउट रहे.