Imad Wasim Retirement: पाकिस्तानी खिलाड़ियों में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि वह एक से ज्यादा बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेते हैं. शाहिद अफरीदी ने तो कई बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया और वापसी की. इसी तरह टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया. इमाद ने करीब एक साल पहले भी संन्यास लिया था, लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले वापसी कर ली थी.
पाकिस्तान के लिए 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले इमाद वमीस ने सोशल मीडिया के जरिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया. उन्होंने 13 दिसंबर (शुक्रवार) 2024 को संन्यास का एलान किया.
बता दें कि इससे पहले इमाद वसीम ने नवंबर, 2023 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. हालांकि फिर 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप से पहले इमाद संन्यास से बाहर आ गए थे और उन्होंने खुद को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उपलब्ध करवा दिया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेला. हालांकि टी20 विश्व के बाद इमाद को टीम में जगह नहीं मिल सकी और उन्होंने दोबारा अंतर्राष्ट्रीय को अलविदा कहने का फैसला किया.
संन्यास को लेकर इमाद ने सोशल मीडिया पर लिखा, "बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. वर्ल्ड स्टेज पर पाकिस्तान का प्रतिनिधत्व करना मेरा सबसे बड़ा गर्व रहा है और हरी जर्सी पहने हुए हर पल ना भूलने वाला है.
पाकिस्तान के लिए खेला व्हाइट बॉल क्रिकेट
गौरतलब है कि इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 55 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे की 40 पारियों में उन्होंने 42.86 की औसत से 986 रन बना लिए हैं. इसके अलावा 53 पारियों में 44 विकेट चटकाए. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 50 पारियों में इमाद ने 554 रन बनाए और 74 पारियों में बॉलिंग करते हुए 73 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें...
Virat Kohli: गाबा टेस्ट में विराट कोहली का 'शतक' पक्का, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे बड़ा कमाल