पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक और खिलाड़ी विदेशी लड़की को दिल दे बैठा है. तेज गेंदबाज हसन अली के बाद अब ऑलराउंडर इमाद वसीम भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और लड़की पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश नागरिक है. इमाद ने खुद इसकी पुष्टि की है.
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इमाद वसीम भी विदेशी दुल्हनिया घर लाएंगे. शादी की तारीख 26 अगस्त को तय हुई है. इस्लामाबाद में होने वाले इस विवाह समारोह की तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं.
काउंटी क्रिकेट में नाटिंघमशायर की तरफ से खेलने वाले इमाद वसीम की सानिया अशरफ से पहली मुलाकात लंदन में हुई थी जो वक्त के साथ प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
इमाद ने कहा, "शादी के लिए मैं एक हफ्ते की छुट्टी लूंगा. उसके बाद बाकी के मैचों के लिए नाटिंघमशायरके लिए उपलब्ध रहूंगा."
इमाद पाकिस्तान के लिए 52 वनडे और 35 टी-20 मैच खेल चुके हैं. बल्लेबाजी में इमाद ने पाकिस्तान के लिए 940 रन बनाए हैं जबकि टी-20 में उनके नाम 187 रन दर्ज है. वहीं गेंदबाजी में इमाद ने वनडे में 41 और टी-20 में 39 विकेट लिए हैं.
कुछ ही दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि पाकिस्तानी क्रिकेट हसन अली की शादी भारतीय लड़की शामिया आरजू से होने जा रही है. इनकी शादी 20 अगस्त को दुबई में हो सकती है.
पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश लड़की सानिया से शादी रचाएंगे इमाद वसीम
ABP News Bureau
Updated at:
01 Aug 2019 06:49 PM (IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम इसी महीने 26 अगस्त को पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश नागरिक सानिया अशरफ से शादी रचाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -