T20 WC 2024: यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, इससे नीचे नहीं गिर सकता... पाक ऑलराउंडर ने कह डाली बड़ी बात
Pakistan Cricket Team: इमाद वसीम ने कहा कि यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, आप इससे नीचे नहीं गिर सकते. इस बात में कोई संशय नहीं है.
Imad Wasim On Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान बाहर हो चुका है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम लीग स्टेज में ही बाहर हो गई. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट की खूब फजीहत हो रही है. बहरहाल, अब पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने पाकिस्तान क्रिकेट की बदहाली पर बयान दिया है. इमाद वसीम ने कहा कि यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, आप इससे नीचे नहीं गिर सकते. इस बात में कोई संशय नहीं है. हम टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, यह हमारे खिलाड़ियों के लिए आसान वक्त नहीं है, लेकिन आपको यह स्वीकार करना होगा कि यह इंटरनेशनल मैच था, आप वर्ल्ड कप मैचों को हल्के में नहीं ले सकते.
'हमारी रणनीति गेम को आखिर तक ले जाना था, क्योंकि...'
इसके अलावा इमाद वसीम ने भारत के खिलाफ हार पर अपनी बात रखी. दरअसल, भारत के खिलाफ पाकिस्तान का जीतना तय माना जा रहा था, लेकिन आखिरी ओवरों में खेल बदल गया. वहीं, इमाद वसीम की बल्लेबाजी पर खूब सवाल उठे. अब इमाद वसीम का कहना है कि हमारी रणनीति गेम को आखिर तक ले जाना था, क्योंकि पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी. साथ ही मेरी रणनीति कामयाब नहीं हो सकी. लिहाजा, हमारी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
'इमानदारी से कहूं तो पाकिस्तान की टीम में कई परेशानियां हैं...'
बहरहाल, इमाद वसीम के रिटायरमेंट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस सवाल के जवाब में इमाद वसीम ने कहा कि हमारा टी20 वर्ल्ड कप में मैच बचा है, इसके बाद मैं फैसला करूंगा कि अपने रिटायरमेंट पर क्या करना है? वह आगे कहते हैं कि इमानदारी से कहूं तो पाकिस्तान की टीम में कई परेशानियां हैं, जिसका समाधान जरूरी है. मुझे भरोसा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और चेयरमैंन सारे मसलों का समाधान निकाल लेंगे.
ये भी पढ़ें-