PAK vs WI 2nd ODI: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान (Pakistan) के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam ul Haq) आउट होने के बाद बेहद गुस्से में नजर आए. उनका यह गुस्सा अपनी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लिए था. दरअसल, इमाम ने मिडविकेट की ओर एक शॉट खेला था, जिस पर आसानी से एक रन पूरा किया जा सकता था. इमाम ने तो दौड़ लगा दी लेकिन बाबर आजम अपनी जगह से नहीं हिले, ऐसे में इमाम को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. 


पाकिस्तान की पारी के 28वें ओवर में यह किस्सा हुआ. इमाम और बाबर दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी कर चुके थे. इमाम 72 गेंद पर 72 रन बनाकर शानदार लय में थे. ऐसा लग रहा था कि वह जल्द ही अपनी शतक पूरी कर लेंगे. इसी बीच बाबर आजम की गलती की वजह से इमाम को अपना विकेट गंवाना पड़ा. रन आउट होने के बाद बाबर झल्लाते हुए नजर आए, वह अपने बैट को भी जमीन पर पटकते दिखाई दिए.






पाकिस्तान का सीरीज पर हुआ कब्जा
मुलतान में हुए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 275 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज एक समय 10 ओवर में एक विकेट खोकर 71 रन बनाकर मजबूती से लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन काइल मेयर्स के आउट होने के बाद विकटों की झड़ी लग गई. वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 155 रन पर ही सिमट गई. इस तरह पाकिस्तान को इस मैच में 120 रन से जीत हासिल हुई. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 4 और मोहम्मद वसीम को 3 विकेट मिले.


यह भी पढ़ें..


Shreyas Iyer: क्यों अपने हाथ पर K-Sticker चिपका कर रखते हैं श्रेयस अय्यर, जानिये पूरी डिटेल


IND vs SA: इन दो सलामी बल्लेबाजों से खुद को बहुत पीछे आंकते हैं इशान किशन, मैच के बाद कही ये बड़ी बात