Imam Ul Haq Viral Video: सोमवार को पाकिस्तान के चैंपियंस वनडे कप का पांचवां मैच खेला गया. फैसलाबाद में लायंस और पैंथर्स की टीमें आमने-सामने थी. शादाब खान की कप्तानी वाली पैंथर्स ने लायंस को हराया. अब सोशल मीडिया पर लायंस बनाम पैंथर्स मैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक लायंस की अगुवाई कर रहे थे. लेकिन आउट होने के बाद जिस तरह से उन्होंने रियेक्ट किया, उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. इमाम उल हक ने आउट होने के बाद अपना आपा खो दिया. साथ ही वह बेहद निराश नजर आ रहे थे.
पहले अपना बल्ला जोर से जमीन पर दे मारा, फिर हेलमेट उतार फेंका...
पैंथर्स के कप्तान शादाब खान 23वां ओवर डालने आए. इस ओवर की पहली गेंद पर इमाम उल हक विकेटकीपर उसमान खान को कैच थमा बैठे. इस तरह इमाम उल हक 62 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर पवैलियन लौटे. लेकिन इसके बाद इमाम उल हक का गुस्सा देखने लायक था. जब वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो उन्होंने पहले अपना बल्ला जोर से जमीन पर दे मारा. इसके बाद उन्होंने सिर से हेलमेट उतार कर फेंका, फिर वह अपना सिर पकड़कर कुछ सेकंड के लिए बैठ गए.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
अब सोशल मीडिया पर इमाम उल हक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि इमाम उल हक पर स्टारडम का नशा सर चढ़कर बोल रहा है. इस कारण वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहे. वहीं, इस मैच की बात करें तो शादाब खान की कप्तानी वाली पैंथर्स ने इमाम उल हक लायंस की कप्तानी वाली लायंस को 84 रनों के बड़े अंतर से हराया, लेकिन सोशल मीडिया पर इमाम उल हक का ड्रामा लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.
ये भी पढ़ें-
80 किलो का बच्चा, नीरज चोपड़ा का उड़ाया जाता था मजाक; फिर परिवार के इस सदस्य ने बदल दी जिंदगी