इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव
International Masters League 2025 Live: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग फाइनल मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. दो दिग्गज तेंदुलकर और लारा आमने सामने होंगे. जानें कहां उठाएं लाइव मैच का लुफ्त.

India Masters vs West Indies Masters Live Streaming: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के फाइनल में दो दिग्गज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा आमने सामने होंगे. खिताबी भिड़ंत इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच होगी. मैच रायपुर में खेला जाएगा. चलिए आपको बताते हैं ये फाइनल मैच किस समय शुरू होगा, किस ग्राउंड पर खेला जाएगा और मुकाबले का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराया था. 94 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद टीम ने फाइनल में जगह बनाई. ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स श्रीलंका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमें काफी मजबूत हैं और कप्तान के तौर पर दो दिग्गज (सचिन तेंदुलकर बनाम ब्रायन लारा) आमने सामने हैं.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स फाइनल मैच रविवार, 16 मार्च को खेला जाएगा.
IML T20 Final मैच किस ग्राउंड पर खेला जाएगा?
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का फाइनल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल मैच किस समय शुरू होगा?
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स फाइनल मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. टॉस 7 बजे होगा.
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स फाइनल मैच का लाइव प्रसारण किन चैनलों पर होगा?
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स चैनलों पर होगा.
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर होगी.
𝐓𝐇𝐄 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒𝐇𝐈𝐏 𝐁𝐀𝐓𝐓𝐋𝐄! 👉 #IndiaMasters 🆚 #WestIndiesMasters 🔥
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 15, 2025
Get ready for the #IMLT20 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥 - grab your tickets on #BookMyShow and be part of the excitement 🤩🎟
📅 16th March | 7:00 PM 📍 SVNS International Stadium, Raipur#TheBaapsOfCricket pic.twitter.com/3RKbXDDfkj
इंडिया मास्टर्स स्क्वॉड 2025
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, गुरकीरत सिंह मान, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, विनय कुमार, सौरभ तिवारी.
वेस्टइंडीज मास्टर्स स्क्वॉड 2025
ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन, विलियम पर्किन्स, फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट, जोनाथन कार्टर.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

