मुंबई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी कप्तानी में निजी उपलब्धियों का महत्व काफी कम है.
कोहली ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं टीम से एक चीज चाहता हूं कि वे टेस्ट मैचों में खुद को खुलकर जाहिर करें और निजी प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचें.’’
कोहली ने कहा, ‘‘क्योंकि कई बार टेस्ट मैचों में आपको एक घंटा मिलता है जहां आप मैच छीन सकते हो और इसके बावजूद आप कोशिश करने के इच्छुक नहीं होते क्योंकि आप अपनी उपलब्धि के करीब होते हो या कोई और इस तरह की चीज. इस तरह की चीजों को हमने पूरी तरह से अपनी प्रणाली से बाहर कर दिया है. हम स्थिति को देखते हैं और खेलते हैं और यही कारण है कि हमें जीत की स्थिति में आने के अधिक मौके मिल रहे हैं.’’
कोहली ने साथ ही कहा कि टीम का नजरिया बदला है और अब लक्ष्य सिर्फ मैच जीतना की नहीं बल्कि सीरीज जीतना भी होता है और यही कारण है कि वे लगातार पांच सीरीज जीत चुके हैं.