BCCI Meeting: रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान! कोच राहुल द्रविड़ पर होगा अहम फैसला?
बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. वहीं, टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान बनाए जा सकते हैं.
BCCI Apex Council Meeting, Rohit Sharma & Rahul Dravid: आज बीसीसीआई (BCCI) एपेक्स काउंसिल की मीटिंग (BCCI Meeting) होनी है.इस मीटिंग में कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है. खासकर, रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा फैसला संभव है. ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बना सकती है. इसके अलावा टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के अलग-अलग कप्तान हो सकते हैं.
क्या रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या बनेंगे कप्तान?
बहरहाल, बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों खिलाड़ियों के भविष्य पर बीसीसीआई चर्चा करेगी. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाने के अलावा तीनों फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तानों को आजमाया जा सकता है. वहीं, राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच पद पर बने रहेंगे या नहीं, इस पर बड़ा फैसला होना है. फिलहाल, इस मीटिंग से पहले तरह-तरह के कयास लग रहे हैं.
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ पर बड़ा फैसला संभव
ऐसा माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के हेड कोच बने रह सकते हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में यह जिम्मेदारी किसी और को मिल सकती है. बहरहाल, बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में आखिरी फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि टीम इंडिया का इस साल एशिया कप के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल, टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट में हालिया प्रदर्शन बदतर रहा है.
ये भी पढ़ें-
IPL Auction 2023: आईपीएल टीम में कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने खिलाड़ी हो सकते हैं? जानिए यहां