अहमदाबादः भारतीय क्रिकेट बोर्ड कल गुजरात में एक अहम आम सभा की 89वीं सालाना बैठक का आयोजन कर रहा है. इसमें दो नयी आईपीएल टीमों को शामिल करने भारत में वैश्विक टूर्नामेंटों को टैक्स से छूट की आईसीसी की मांग और विभिन्न क्रिकेट समितियों का गठन इस बैठक के एजेंडे में शामिल होगा.


अहम मुद्दों पर होंगे फैसले


बीसीसीआई के नये उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के चयन की भी औपचारिक घोषणा होगी जो सर्वसम्मति से चुने गए हैं. बृजेश पटेल आईपीएल संचालन परिषद के प्रमुख बने रहेंगे. ऐसी भी अटकलें हैं कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनके विज्ञापनों और उससे जुड़े हितों के टकराव के मामले पर भी सवाल किये जायेंगे लेकिन अभी इस पर कोई स्पष्टता नहीं है.


IPL में शामिल हो सकती है नई टीमें


आईपीएल 2022 के लिये दो नयी टीमों को भी मंजूरी दी जायेगी. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘‘इस समय आईपीएल में दस टीमें रखना 2021 के लिये संभव नहीं है. इसके लिये निविदा की प्रक्रिया और नीलामी लंबा समय लेगी और इतने कम समय में यह मुमकिन नहीं.’’


ICC के लेकर होगा अहम फैसला


उन्होंने कहा ‘‘यह सही होगा कि मंजूरी ले ली जाये और 2022 में 94 मैचों का टूर्नामेंट हो.’’ वहीं आईसीसी को अक्टूबर और नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन के लिये टैक्स में पूरी छूट मिलने का आश्वासन देने की समय सीमा में एक सप्ताह ही रह गया है. ऐसा नहीं होने पर टूर्नामेंट यूएई में खेला जायेगा. आईसीसी के मंचों पर बीसीसीआई सचिव और गांगुली बोर्ड के प्रतिनिधि बने रहेंगे.


भारत कर सकता ओलंपिक में क्रिकेट का समर्थन


बीसीसीआई अगर 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का समर्थन करता है तो उसकी स्वायत्ता खत्म हो जायेगी और वह राष्ट्रीय खेल महासंघ होने के नाते खेल मंत्रालय के अंतर्गत आ जायेगा. बीसीसीआई की विभिन्न समितियों का गठन भी लंबे समय से रूका हुआ है. समझा जाता है कि नयी क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन होगा जो तीन नये चयनकर्ता चुनेगी.


इसे भी पढ़ें


BCCI और RCB ने दी यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को शादी की बधाई, कल ही बंधे हैं विवाह के बंधन में


AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को दी ये खास सलाह