WT20: कप्तान धोनी के कायल हुए इमरान खान, भारत को बताया हॉट फेवरेट
WT20: कप्तान धोनी के कायल हुए इमरान खान, भारत को बताया हॉट फेवरेट
नई दिल्लीः विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने माना कि टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया सबकी पसंदीदा टीम है और विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार भी है. हालांकि उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि कोई दूसरी टीम भी बाजी मार सकती है.
एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम विश्व विजेता में पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि 'टीम इंडिया इस वक्त की सबसे बेहतरीन टीम है और एशिया कप में मिली जीत और होम ग्राउंड पर विश्व कप खेलने का फायदा उन्हें जरूर मिलेगा.' हालांकि उन्होंने दूसरे टीमों के बच के रहने की भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 'टी-20 में किसी भी टीम के पास बाजी पलटने का माद्दा होता है और कोई भी एक खिलाड़ी कुछ ही ओवर में मैच बदल सकते हैं.'
टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा 'वो एक बेहतरीन कप्तान हैं और अपनी कप्तानी के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाते आए हैं और आगे भी अपनी कप्तानी के दम पर भारत को बड़ी जीत दिला सकते हैं.' उन्होंने कहा 'धोनी एक बेहतरीन कप्तान हैं मैच में बड़ी दिलेरी से पेश आते हैं और मुश्किल वक्त में टीम को जीत दिलाते हैं. धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हर कोई मैदान पर उनकी इज्जत करता है क्योंकि धोनी प्रेशर में भी हौसला बनाए रखते हैं.'
टी 20 विश्व कप में उन्होंने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम को सबसे खतरनाक टीम माना.