नई दिल्ली: कल रात आईपीएल 9 में खेले गए दिल्ली डेयरडेविल्स और राइज़िंग सुपरजाएंट्स के मुकाबले में पुणे ने दिल्ली को 3 विकेट से हरा दिया लेकिन इस मुकाबले में भी दिल्ली के स्पिनर्स ने पुणे को आसानी से जीत नसीब नहीं होने दी. 



दिल्ली के स्टार स्पिनर इमरान ताहिर ने एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में पुणे के बल्लेबाज़ों को बांधे रखने के साथ सौरभ तिवारी और कप्तान एमएस धोनी के अहम विकेट भी झटके. 



कप्तान धोनी के विकेट झटकने के साथ ही इमरान ताहिर ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. जी हां इमरान ताहिर ने कल 2 विकेट लेने के साथ टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए. इसके साथ ही वो दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिनर बने जिन्होनें टी20 क्रिकेट में 150 विकेट हासिल किए हों. 



इमरान ताहिर के नाम वनडे में 92 और टेस्ट क्रिकेट में 57 विकेट शामिल हैं इसके बावजूद वो अपने देश के लिए टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. 



तमाम गेंदबाज़ों में ब्रावो 308 विकेटों के साथ टॉप पर काबिज़ हैं जबकि स्पिनर्स में सईद अजमल 240 विकेटों के साथ पहले पायदान पर काबिज़ हैं.