Imran Tahir ने 44 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा, 500 विकेट लेकर रच डाला इतिहास
Imran Tahir Stats: इमरान ताहिर ने 20 टेस्ट मैचों के अलावा 107 वनडे और 38 इंटरनेशनल टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा इमरान ताहिर ने आईपीएल के 59 मुकाबले खेले हैं.
![Imran Tahir ने 44 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा, 500 विकेट लेकर रच डाला इतिहास Imran Tahir becomes only 4th bowler to have completed 500 wickets in T20 Cricket history latest sports news Imran Tahir ने 44 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा, 500 विकेट लेकर रच डाला इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/daa4a4beeb6d97a6ba16259df70d1f291707843470472428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most Wickets In T20: साउथ अफ्रीकी दिग्गज इमरान ताहिर ने 44 साल की उम्र में बड़ा कारनामा किया है. दरअसल, इमरान ताहिर टी20 फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. पिछले दिनों साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में इमरान ताहिर ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. बहरहाल, सोशल मीडिया पर इमरान ताहिर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. खासकर, इमरान ताहिर अपनी उम्र के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं. क्रिकेट फैंस का कहना है कि उम्र के जिस पड़ाव पर इमरान ताहिर ने यह कारनामा किया है, वह काबिलेतारीफ है.
ऐसा रहा है इमरान ताहिर का करियर
इमरान ताहिर ने 20 टेस्ट मैचों के अलावा 107 वनडे और 38 इंटरनेशनल टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा इमरान ताहिर ने आईपीएल के 59 मुकाबले खेले हैं. आईपीएल में इमरान ताहिर दिल्ली कैपिटल्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल के 51 मैचों में इमरान ताहिर ने 20.77 की एवरेज और 7.76 की इकॉनमी से 82 विकेट झटके हैं. आईपीएल में इमरान ताहिर का बेस्ट बॉलिंग फिगर 12 रन देकर 4 विकेट है.
History - Imran Tahir becomes only 4th bowler to have completed 500 wickets in T20 Cricket history.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 13, 2024
He is 44-years old and he completed 500 wickets - Take a bow, Tahir. pic.twitter.com/HcDXT3ir62
इन गेंदबाजों का टी20 फॉर्मेट में रहा है दबदबा...
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रॉवो टी20 फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. इसके बाद राशिद खान दूसरे नंबर हैं. जबकि कैरेबियन गेंदबाज सुनील नरेन तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, अब इस फेहरिस्त इमरान ताहिर का नाम जुड़ गया है. ड्वेन ब्रॉवो के नाम टी20 फॉर्मेट में 624 विकेट दर्ज है. अफगानिस्तान के राशिद खान ने टी20 फॉर्मेट में 556 विकेट झटके हैं. जबकि सुनील नरेन ने टी20 फॉर्मेट में 532 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)