इंडियन प्रीमियर लीग सीजन- 12 के 12वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ रन से हरा दिया. सीएसके की इस सीजन में यह लगातार तीसरी जीत थी. चेन्नई की जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम के गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई.


कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली जबकि गेंदबाजी में दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर को दो-दो विकेट मिला. इसके साथ ही सीएसके के गेंदबाज इमरान ताहिर के नाम आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.


इमरान ताहिर आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले विदेशी लेग स्पिनर बन गए हैं. इमरान ने आईपीएल में खेले गए अबतक कुल 41 मैचों में 8.21 की इकॉनमी रेट से कुल 59 विकेट लिए हैं.


इमरान से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न के नाम था. शेन वॉर्न आईपीएल के 55 मैचों में कुल 57 विकेट लिए हैं. इस मामले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं.


राशिद आईपीएल में अबतक कुल 40 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 40 विकेट अपने नाम किया है.