Election Results 2024

(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)

इमरान ताहिर ने कहा- पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाने का है मलाल

एजेंसी Updated at: 22 Jul 2020 10:29 PM (IST)

इमरान खान ने अपने करियर का आगाज पाकिस्तान से किया था. लेकिन बाद में वह दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट हो गए.

NEXT PREV

स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने पिछले 10 साल में दक्षिण अफ्रीका को कई क्रिकेट मैचों में जीत दिलाई है. हालांकि इमरान ताहिर अपने अपना क्रिकेट करियर पाकिस्तान के साथ शुरू किया था. इमरान ताहिर ने कहा है कि पाकिस्तान की अलग-अलग आयु वर्ग की टीम में खेलने के बाद भी राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाना उनके लिए निराशाजनक रहा.


ताहिर पाकिस्तान के लाहौर में पले-बढ़े हैं और 2005 तक इसी शहर में रहे. वह पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के लिए भी खेले और पाकिस्तान-ए का प्रतिनिधित्व भी किया, लेकिन सीनियर टीम के लिए नहीं खेल पाए. वह 2005 में दक्षिण अफ्रीका आने का श्रेय अपनी पत्नी सुमय्या दिलदार को देते हैं. देश में चार साल रहने के कानून का पालन करने के बाद ताहिर दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने के योग्य बने थे.


वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं ताहिर


ताहिर ने कहा, 


मैं लाहौर में क्रिकेट खेला करता था और आज मैं जहां हूं इसमें इसका बड़ा हाथ रहा है. मैंने अपने करियर की काफी सारी क्रिकेट पाकिस्तान में खेली लेकिन मुझे यहां राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला जिससे मैं काफी निराश हूं. पाकिस्तान छोड़ने का फैसला करना काफी मुश्किल था लेकिन अल्लाह ने मुझ पर कृपा बनाए रखी और दक्षिण अफ्रीका आने का श्रेय मेरी पत्नी को जाता है.-


ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 107 वनडे, 38 टी-20 और 20 टेस्ट मैच खेले हैं और क्रमश: 173, 63 और 57 विकेट अपने नाम किए हैं. पिछले साल आईसीसी विश्व कप के बाद उन्होंने वनडे करियर को अलविदा कह दिया था.


कप्तान ने खोला राज, वर्ल्ड कप में वापसी के लिए तैयार थे डिविलियर्स

पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.