दक्षिण अफ्रीका टीम के स्टार स्पिनर इमरान ताहिर ने ये साफ कर दिया कि अगर अगले साल दक्षिण अफ्रीकी टीम आईसीसी विश्वकप जीतती है तो वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
क्रिकेट विश्वकप अगले साल इंग्लैंड में होना है. जहां पर दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने बुरे वक्त को पीछे छोड़कर इस खिताब पर कब्ज़ा जमाकर एक नई शुरुआत करना चाहेगी. 39 साल का ये स्पिन गेंदबाज़ मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रमुख गेंदबाज़ हैं लेकिन उन्हें श्रीलंकाई के खिलाफ दौरे से आराम दिया गया था जिससे कि बाकी स्पिन गेंदबाज़ों को भी आजमाया जा सके.
संन्यास पर ताहिर ने कहा, 'मेरी लिए ये कहना अभी जल्दीबाज़ी होगा क्योंकि अभी मैं खेल को प्यार कर रहा हूं. लेकिन मैं इस बात को मानता हूं कि अगर हम अगले साल विश्वकप जीतते हैं तो उम्मीद है कि मैं संन्यास का फैसला लूं. हालांकि अभी मुझे अपने देश के लिए जो भी मौके मिल रहे हैं मैं उसका पूरा लुत्फ उठा रहा हूं. मेरी कोशिश यही है कि जितना ज्यादा देश के लिए खेल सकूं उतना खेलूं और टीम को वो दे सकूं जो टीम मुझसे चाहती है. मैं खुद भी टीम पर बोझ नहीं बनना चाहता और इज्जत के साथ टीम से विदाई लेना चाहता हूं.'
ज़िम्बाबवे के खिलाफ खेल रहे ताहिर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए 86 मैचों में 141 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने टीम में आ रहे युवा स्पिन गेंदबाज़ों पर कहा कि 'ये अच्चा है कि स्पिनर्स उभर कर आ रहे हैं. शमसी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो डिज़र्व करते हैं अभी वो जहां पर हैं. मैं युवा स्पिनर्स के साथ अपना अनुभव और ज्ञान बांटना चाहता हूं. मैं विश्व में कहीं भी खेल रहा हूं तो हमेशा स्पिनर्स की मदद करने की कोशिश करता हूं.'
दक्षिण अफ्रीकी टीम जिम्बाबवे के खिलाफ 1-0 से आगे चल रही है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए पहले मुकाबले में ताहिर ने शानदार 2/23 रन देकर शानदार प्रदर्शन किया.