Imran Tahir Cristiano Ronaldo Celebration Style: दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर इमरान ताहिर इन दिनों खेले जा रहे 2025 एसए20 लीग में नजर आ रहे हैं. 45 साल के ताहिर टूर्नामेंट में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनल्डो का सेलिब्रेशन स्टाइल कॉपी करके मानिए महफिल ही लूट ही.
ताहिर ने डरबन सुपर जायंट्स के ओपनर ब्रेंडन किंग का स्टंप उखाड़ा, जिसके बाद उन्होंने जबरदस्त सेलिब्रेशन किया. ताहिर ने मुकाबले में एक ही विकेट चटकाया, जिससे उन्होंने महफिल लूट ली. ताहिर के सेलिब्रेशन का वीडियो एसए20 के सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि विकेट लेने के बाद ताहिर भागते हुए चले जाते हैं. इसके बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेट करते हैं. वहीं ब्रेंडन किंग 14 गेंदों में 2 चौके 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए. यहां देखें वीडियो...
जोबर्गस सुपर किंग्स ने जीता मैच
बता दें कि डरबन में खेले गए मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 169/7 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए ल्यूस डु प्लोय ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान डरबन सुपर जांयट्स के लिए क्रिस वोक्स, केशव महाराज और प्रेनेलन सुब्रयेन ने 2-2 विकेट चटकाए. इसके अलावा नवीन उल हक ने 1 विकेट अपने नाम किया.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स 18ओवर में 141 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम ने 28 रन से मुकाबला गंवा दिया. इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 45 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रन स्कोर किए. हालांकि उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. इस दौरान जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा और तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें...
दांव पर लगा करियर तो विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी की तरफ किया रुख? जानें आखिरी बार कब आए थे नजर