2014 में रोहित शर्मा के आगे नाकाम रही थी श्रीलंका की टीम, इस साल विराट कोहली ने अपने आगे झुकाया, आंकड़े कर रहे हैं हैरान
IND vs SL 2023: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की. इसमें विराट कोहली ने तीसरे वनडे में कुछ ऐसा कर दिया, जो 2014 में रोहित शर्मा ने किया था.
IND vs SL 2023: भारतीय टीम के लिए 2023 की शुरुआत काफी शानदार तरीके से हुई. टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज़ के साथ इस साल का आगाज़ किया. पहले खेली गई टी20 सीरीज़ में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की. इसके बाद वनडे सीरीज़ टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम के दिग्गज स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी लय में दिखाई दिए. उन्होंने तीन मैचों में दो शतक जड़े.
तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 150.91 के स्ट्राइक रेट से 166* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी से कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े. रिकॉर्ड्स के अलावा उन्होंने अपनी इस पारी से श्रीलंका टीम को 2014 का साल याद दिला दिया, जब रोहित शर्मा ने ईडन गार्डन्स में मेहमना टीम के खिलाफ 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
विराट कोहली ने दोहराया रोहित शर्मा का आंकड़ा
दरअसल, 2014 में रोहित शर्मा ने ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. उस मैच में पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 43.1 ओवरों में 251 रनों पर ही आलआउट हो गई थी. यानी श्रीलंका टीम रोहित शर्मा का स्कोर तक पार नहीं कर पाई थी.
ऐसे ही 2023 में खेली गई वनडे सीरीज़ के तीसरे मैच में विराट कोहली ने 166 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 22 ओवरों में 73 रनों पर सिमट गई. यानी टीम इंडिया विराट कोहली के बराबर भी रन नहीं बना पाई. इस मैच में भारतीय टीम ने 317 रनों से वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें...
WIPL: कमाई के मामले में पाकिस्तान सुपर लीग से बहुत आगे निकली महिला आईपीएल, बाकी की बात ही छोड़ दीजिए