Virat Kohli 2022 ODI Stats: स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप 2022 के बाद से ही शानदार लय में दिखे हैं. इस साल टी20 फॉर्मेट में उन्होंने जमकर रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली हाई स्कोरर रहे थे. उन्होंने वर्ल्ड कप में 98.67 की औसत से 296 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.14 का रहा. इस साल टी20 इंटरनेशनल में कोहली अब तक 55.78 की औसत से 781 रन बना चुके हैं. लेकिन वनडे में उनका यह साल काफी खराब रहा है. 


वनडे में खराब रहा 2022


विराट कोहली के लिए वनडे क्रिकेट में 2022 अब तक काफी खराब रहा है. इस साल उन्होंने वनडे में कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें महज़ 20.44 की औसत से 184 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने पूरे साल अब तक सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं. 


हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में भी उनका बल्ला नहीं चल सका था. उस मैच में उन्होंने 15 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 9 रन बनाए थे. वनडे क्रिकेट में उनका यह लगातार ऐसा तीसरा साल गुज़र रहा है, जिसमें उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है. कोहली ने 2019 में आखिरी बार वनडे में शतक जड़ा था. 


2022 में टी20 में लगाया शतक


जहां एक तरफ ये साल वनडे में उनके लिए नासूर बना हुआ है, दूसरी तरफ टी20 इंटरनेशनल में इस साल वो छाए हुए हैं. इस साल उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ा था. उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए शतक लगाया था. यह टी20 इंटरनेशनल में उनकी सर्वाधिक रनों की पारी थी. कोहली ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी. गौरतलब है कि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में कोहली का वनडे में अच्छा परफॉर्म करना बहुत ज़रूरी है. 


 


 


ये भी पढ़ें...


बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल-वॉशिंगटन सुंदर की फील्डिंग पर बोले दिनेश कार्तिक, ‘सबसे अच्छा दिन नहीं...’