Border-Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. इसका पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा. चार टेस्ट मैचों की यह सीरीज़ काफी एंटरटेनिंग होने वाली है. इस सीरीज़ में भारतीय टीम और कुछ खिलाड़ी खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. इसमें विराट कोहली का 25,000 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भी शामिल हैं. आइए जानते हैं इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के नाम होने वाले कुछ खास रिकॉर्ड्स.
- इस सीरीज़ में जीत दर्ज कर भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की पोज़ीशन हासिल कर सकती है. फिलहाल टीम इंडिया रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं ऑस्ट्रेलिया नंबर वन पर काबिज़ है. इस सीरीज़ में जीत दर्ज कर भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन जाएगी. वनडे और टी20 इंटरनेशनल में टीम पहले से ही अव्वल नंबर पर मौजूद है.
- इस सीरीज़ में जीत हासिल कर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी.
- इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर विराट कोहली एक बार फिर तीनों ही फॉर्मेट में अपना औसत 50 से ज़्यादा का कर सकते हैं. मौजूदा वक़्त में उनका टेस्ट में बैटिंग एवरेज 48.91 का है. वहीं वनडे में 57.7 और टी20 इंटरनेशनल में 52.74 का है.
- इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक जड़ रोहित शर्मा बतौर कप्तान तीनों ही फॉर्मेट में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में बतौर कप्तान रोहित शर्मा अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे. इससे पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 90 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 46 रनों का है.
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में महज़ 64 रन बनाकर विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में 25,000 रन पूरे कर सकते हैं. कोहली अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 24936 बना चुके हैं.
- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा अब तक अपने करियर में कुल 98 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में दो मैच खेल वो अपने 100 टेस्ट पूरे कर लेंगे.
ये भी पढ़ें...