T20 World Cup Greatest Moment: युवराज सिंह का 1 ओवर में 6 छक्के लगाना फैंस के लिए सबसे यादगार लम्हा
युवराज सिंह के 6 छक्कों को 52 फीसदी फैंस ने अपना पसंदीदा पल बताया जबकि 48 फीसदी फैंस का मानना है कि भारत का T20 वर्ल्ड कप 2007 जीतना उनके लिए सबसे यादगार लम्हा है.
T20 World Cup, Yuvraj Singh: साल 2007 में पहला T20 वर्ल्ड कप खेला गया था. भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2007 में चैंपियन बनी थी. वहीं, इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह ने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे. अब फैंस ने युवराज सिंह के 6 छक्कों को इस टूर्नामेंट के सबसे यादगार पल के तौर पर वोट किया है. दरअसल, युवराज सिंह के 6 छक्के को 52 फीसदी फैंस ने अपना पसंदीदा पल बताया, जबकि 48 फीसदी फैंस का मानना है कि भारत का T20 वर्ल्ड कप 2007 जीतना सबसे यादगार लम्हा है.
52 फीसदी फैंस ने बताया अपना पसंदीदा लम्हा
दरअसल, आईसीसी ने फैंस से T20 वर्ल्ड कप में अब तक के सबसे यादगार लम्हे के बारे में पूछा. आईसीसी ने ट्वीट कर बताया कि तकरीबन 52 फीसदी फैंस का पसंदीदा लम्हा युवराज सिंह का 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाना है. जबकि 48 फीसदी फैंस ने कहा कि T20 वर्ल्ड कप 2007 भारत ने जीता था, भारत का जीतना सबसे यादगार लम्हा है. गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के 6 गेंदों पर भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने लगातार 6 छक्के जड़े थे. साथ ही उस मैच में युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की थी.
We have a winner! 🤩
— ICC (@ICC) October 15, 2022
Yuvraj Singh's six sixes from the inaugural edition crowned the @0xFanCraze Greatest Moment from ICC Men’s #T20WorldCup history 👑https://t.co/x4qqZiNjX4
महज 12 गेंदों पर युवी ने पूरी की थी फिफ्टी
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए थे. इस तरह इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवर में 219 रन बनाने थे, लेकिन इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 200 रन बना सकी थी. भारतीय टीम ने उस मैच को 18 रनों से जीता था. इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में युवराज सिंह ने 16 गेंदों पर 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसके अलावा गौतम गंभीर ने 58 रन बनाए थे. जबकि वीरेन्द्र सहवाग ने 52 गेंदों पर 68 रनों का योगदान दिया था.
ये भी पढ़ें-