पाक स्पिनर अबरार अहमद ने रचा इतिहास, इस मामले में बने सबसे सफल गेंदबाज़, कनेरिया और यासिर शाह को छोड़ा पीछे
Abrar Ahmed: पाकिस्तान के स्टार स्पिनर अबरार अहमद ने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में 23 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Abrar Ahmed: पाकिस्तान टीम के स्टार स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) अपने पहले ही टेस्ट मैच से छा गए थे. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 11 विकेट लेकर सभी को अपनी काबिलियत के बारे में बता दिया था. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ में अबरार ने दूसरे मैच से अपना डेब्यू किया था. इस डेब्यू की पहली पारी में उन्होंने 7 विकेट झटके थे. अबरार अब तक कुल तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं और सभी मैचों में वो शानदार लय में दिखाई दिए हैं. अपने शुरुआती तीन मैचों में ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
दानिश कनेरिया और यासिर शाह को छोड़ा पीछे
दरअसल, अबरार अहमद पाकिस्तान के लिए शुरुआती तीन टेस्टों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने स्पिनर दानिश कनेरिया और यासिर शाह को पीछे छोड़ दिया है. अबरार अब तक अपने तीनों टेस्ट मैचों में कुल 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. यह शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज़ से ज़्यादा है. अबरार से पहले यह रिकॉर्ड तेज़ गेंदबाज़ शब्बीर अहमद के पास था. उन्होंने अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में कुल 17 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा पाकिस्तानी स्पिनर दानिश केनरिया और यासिर शाह ने अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में 16-16 विकेट झटके थे.
पाकिस्तान के लिए टेस्ट में अच्छा नहीं रहा 2022
टेस्ट क्रिकेट में यह साल पाकिस्तान के लिए काफी खराब गुज़रा है. टीम ने 2022 में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक मैच में ही टीम को जीत मिली है और टीम ने पांच मैच गंवाए हैं. वहीं, 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. इसके अलावा टीम ने घरेलू सरज़मीं पर एक भी मैच नहीं जीता है.
ये भी पढ़ें...