वर्ल्ड कप 2019 का सबसे बड़ा महामुकाबला अगर कोई है तो वो है भारत और पाकिस्तान. दोनों टीमें आज मैनचेस्टर में दोपहर 3 बजे से टकराएंगी. भारत की अगर बात करें तो टीम अबतक अपने 3 मैच खेल चुकी है जहां उसे 2 जीत और एक मैच में बारिश के कारण 1 प्वाइंट मिला था तो वहीं पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.


पाकिस्तान और भारत के बीच वर्ल्ड कप में कुल 6 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत ने सभी 6 जीते हैं तो वहीं पाकिस्तान के हाथ एक भी मुकाबला नहीं लगा है. वहीं अभी तक जिस टीम ने पहले टॉस जीता है उसने बल्लेबाजी चुनी है.


भारत ने अभी तक कुल 6 मैचों में 5 बार टॉस जीता है. सिर्फ एक बार यानी की साल 2003 ही एक ऐसा मौका था जब टीम ने टॉस हारा था. लेकिन जब जब भारत टॉस जीत है तब तब टीम ने बैटिंग ली है और मैच भी जीता है.


1992- सिडनी- भारत जीता टॉस- मैच जीता भारत


1996- बैंगलोर- भारत जीता टॉस- मैच जीता भारत


1999- मैनचेस्टर- भारत जीता टॉस- मैच जीता भारत


2003- सेंचुरियन- पाकिस्तान ने जीता टॉस- मैच जीता भारत


2011- मोहली- भारत जीता टॉस- मैच जीता भारत


2015- एडिलेड- भारत जीता टॉस- मैच जीता भारत


खैर अगर मैदान की बात करें तो पिच ने हमेशा तेज गेंदबाजों का साथ दिया है. हालांकि बारिश को लेकर ये कहा जा रहा है कि बीच बीच बारसात हो सकती है. लेकिन जिस टीम ने यहां चेस किया है उसने 27 मैच जीते हैं तो वहीं बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ 18 बार ही जीत मिली है. तो दूसरी पारी में बैटिंग करना ज्यादा फायदेमंद है. साल 2018 के बाद भारत ने कुल 16 बार चेस किया है.