एक्सप्लोरर
Advertisement
सूरज निकलने की है संभावना, अंतिम समय में मैच रद्द नहीं किया जा सकता: गांगुली
गांगुली ने कहा कि दिवाली के बाद उत्तर भारत में प्रदूषण का खतरा रहता है. हर तरफ धुआं और धूल होती है. आने वाले समय में हम दिवाली के बाद उत्तर भारत में मैचों के आयोजन को लेकर सावधानी बरतेंगे.
बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि तीन नवम्बर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ होने वाला टी-20 मुकाबले के अब रद्द करने की कोई सम्भावना नहीं है. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए इस मैच को रद्द करने या फिर कहीं और स्थानांतरित करने की मांग जोरों पर थी.
गांगुली ने हालांकि कहा कि बोर्ड दिवाली के बाद आयोजन स्थलों के चयन को लेकर सावधानी बरतेगा. गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमने दिल्ली में अधिकारियों से बात की है. हम मैच के समय पर आयोजित होने की उम्मीद कर रहे हैं. अंतिम समय में यह मैच रद्द नहीं किया जा सकता."
गांगुली ने कहा, "दिवाली के बाद उत्तर भारत में प्रदूषण का खतरा रहता है. हर तरफ धुआं और धूल होती है. आने वाले समय में हम दिवाली के बाद उत्तर भारत में मैचों के आयोजन को लेकर सावधानी बरतेंगे."
गांगुली ने कहा कि उनकी जेटली स्टेडियम के मैदानकर्मियों से बात हुई है और उन्हें बताया गया है कि जैसे ही सूरज निकल आएगा, सब सामान्य हो जाएगा. गांगुली के मुताबिक जिस व्यक्ति से उनकी बात हुई है, वह दिल्ली कैपिटल्स का उनका ग्राउंड्समैन है.
वहीं बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि नवम्बर के तीसरे सप्ताह में बोर्ड का एजीएम हो सकता है. गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, "एजीएम नवम्बर के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी. अंतिम तारीख की पुष्टि होना बाकी है."
सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा था कि एजीएम 23 अक्टूबर को होगी लेकिन अब गांगुली को इस सम्बंध में अंतिम फैसला लेना है.
राय ने गांगुली से कहा कि उनकी टीम के ऊपर अब एजीएम बुलाने की जिम्मेदारी है और इसका आयोजन बीसीसीआई संविधान में उल्लेखित नियमों के आधार पर एजीएम से 21 दिनों पहले इस सम्बंध में नोटिस देना होगा.
ऐसी सम्भावना है कि एजीएम का आयोजन कोलकाता में होगा क्योंकि भारत को 22 से 26 नवम्बर तक कोलकाता में ही बांग्लादेश के साथ अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement