Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का LLC मास्टर्स सीजन की शुरुआत 10 मार्च से होने जा रही है. इसके पहले 2 सीजन काफी सफल रहने के बाद अब तीसरे सीजन में भी कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर फिर से अपना कमाल दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. इसी में 2 पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर का नाम भी शामिल है.


एशिया लायन्स टीम का हिस्सा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को एक बार फिर से मैदान पर खेलते हुए देखने का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 10 मार्च को LLC मास्टर्स सीजन का पहला मुकाबला इंडिया महाराज और एशिया लायन्स के बीच में कतर के दोहा में एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.


लायन्स की टीम के अन्य खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान, नेपाल क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी पारस खड़का और इसके अलावा श्रीलंका से तिलकरत्ने दिलशान, थिसारा परेरा, दिलहारा फर्नांडो और इसरु उडाना का नाम शामिल है.


वहीं बांग्लादेश की तरफ से एशिया लायन्स की टीम में राजिन सालेह और अब्दुर रज्जाक खेलते हुए देखने को मिलेंगे. इस टूर्नामेंट में इंडिया महाराजा और एशिया लायन्स के अलावा तीसरी टीम के रूप में वर्ल्ड जाइंट्स शामिल है जिसमें एरोन फिंच के अलावा एक से एक वर्ल्ड क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए देखने को मिलेंगे.


भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने इस लीग को लेकर कहा कि मुझे उम्मीद है कि एक बार फिर से इन खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए देखने से हमारे फैंस की पुरानी यादें ताजा जरूर होंगी. मैं LLC मास्टर्स के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं जिसमें लीजेंड्स के बीच में रोमांचक जंग देखने को मिलेगी.


यहां पर देखिए एशिया लायन्स की पूरी टीम


राजिन सालेह, अब्दुल रज्जाक, अब्दुर रज्जाक, दिलहारा फर्नांडो, इसरु उडाना, पारस खड़का, असगर अफगान, थिसारा परेरा, उपुल थरंगा, तिलकरत्ने दिलशान, शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, शोएब अख्तर.


 


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: ये ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भारतीय सरजमीं पर कभी नहीं जीत पाए टेस्ट, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल