Ranji Trophy Final: गौतम गंभीर हुए फ्लॉप, दिल्ली की खराब शुरूआत
दिल्ली और विदर्भ की टीमों के बीच आज रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर विदर्भ की टीम पहली बार सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए दिल्ली के साथ फाइनल में भिड़ रही है.
![Ranji Trophy Final: गौतम गंभीर हुए फ्लॉप, दिल्ली की खराब शुरूआत in ranji trophy final gambhir departs early delhi on back foot Ranji Trophy Final: गौतम गंभीर हुए फ्लॉप, दिल्ली की खराब शुरूआत](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/12/2rHCB583iU.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली/इंदौर: दिल्ली और विदर्भ की टीमों के बीच आज रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जहां पर विदर्भ की टीम पहली बार सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए दिल्ली के साथ फाइनल में भिड़ रही है.
इस मुकाबले का आज पहला दिन है, जिसमें विदर्भ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है. जिसे वो शुरूआती सेशन में सही साबित करती भी नज़र आई.
जी हां, ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली के पास ओपनिंग में गौतम गंभीर के रूप में अनुभवी दिग्गज थे. जो कि आज फाइनल में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. वो दिन के पहले सेशन में ही महज़ 15 रन बनाकर अक्षय वखारे की गेंद पर बोल्ड हो गए.
गौतम गंभीर के एक बार फिर से देश के खेलने के लिए ये बुरा संदेश है. क्योंकि बीते दिन ही टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन के चोटिल होने के बाद ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर को बतौर ओपनर टीम इंडिया के साथ जोड़ा सकता है.
लेकिन आज एक बार फिर से गंभीर का बल्ला ज़रूरत के समय बेरंग नज़र आया है.
दिल्ली की टीम ने आखिरी अपडेट मिलने तक शुरूआती खेल में 4 विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए हैं. आखिरी अपडेट मिलने तक दिल्ली के लिए ध्रुव शौर्य 38 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. जबकि दिल्ली के लिए ओपनर कुणाल चंदेला भी शून्य रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नितिश राणा और कप्तान रिषभ पंत भी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. राणा और रिषभ 21-21 रन बनाकर आउट हुए.
विदर्भ के लिए ठाकरे ने 2, जबकि गुरबानी और वाखरे ने 1-1 विकेट चटकाया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)