England vs Pakistan: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 10 जुलाई को खेले जाने वाले दूसरे वनडे से इंग्लैंड में पूरी क्षमता के साथ दर्शकों की मैदान पर वापसी होगी. दरअसल, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 10 जुलाई को लॉर्ड्स मैदान में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में 100 फीसदी दर्शक शामिल हो सकेंगे. कोरोना वायरस के चलते पिछले काफी समय से स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं थी.
दो साल बाद होगी दर्शकों की वापसी
बता दें कि सितंबर 2019 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब इंग्लैंड में पूरी क्षमता के साथ दर्शकों की मैदान पर वापसी होगी. लॉर्ड्स में 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इससे पहले सरकार ने सीमित संख्या में दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी थी. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछले महीने एजबस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में पहले तीन दिन 17,000 दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिली थी.
इससे पहले यह फैसला लिया गया था कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में 80 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की इजाजत होगी.
कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होगी जरूरी
पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. हालांकि, नियमों के अनुसार, दर्शकों को निगेटिव टेस्ट की रिपोर्ट और फुल वैक्सीनेशन का सबूत दिखाना होगा. वहीं मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं करना पड़ेगा.
श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज़ खेल रही है इंग्लैंड
बता दें कि अभी फिलहाल इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज़ खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली गई, जिसे इंग्लैंड ने 3-0 से अपने नाम किया. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में भी इंग्लैंड ने श्रीलंका को हरा दिया.