World Test Championship 2: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीज़न की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट के पहले सीज़न में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में भी कुल 9 टीमें हिस्सा लेंगी. 


बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीज़न में भी सभी 9 टीमें कुल छह टेस्ट सीरीज़ खेलेंगी. इसमें ने तीन टेस्ट सीरीज़ अपने घर में खेलेंगी, जबकि तीन टेस्ट सीरीज़ विदेश में खेलेंगी. इसके पहले सीज़न में भी ऐसा ही हुआ था. 


न्यूजीलैंड खेलेगी सबसे कम मैच 


भले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीज़न का खिताब न्यूजीलैंड ने जीता हो, लेकिन दूसरे सीज़न में उसके साथ बड़ी नाइंसाफी हो रही है. दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीज़न में सबसे कम 13 मैच खेलेगी. हालांकि, न्यूजीलैंड के अलावा वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें भी 13-13 मैच ही खेलेंगी. वहीं इंग्लैंड की टीम सबसे ज्यादा 21 टेस्ट खेलेगी. इसके बाद भारत (19 मैच), ऑस्ट्रेलिया (18 मैच) और दक्षिण अफ्रीका (15 मैच) का नंबर आता है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान 14 टेस्ट खेलेगा.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में भारत का कार्यक्रम  


भारत का इंग्लैंड दौरा


भारतीय टीम अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. यह सीरीज WTC का हिस्सा होगी. इसका पहला मैच 4 अगस्त से शुरू होगा तो आखिरी टेस्ट 10 सितंबर से शुरू होगा. 


न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा 


इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड की मेज़बानी करेगी. न्यूजीलैंड टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलने भारत दौरे पर आएगी. 


भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के बाद टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिसंबर से जनवरी के बीच यह अहम सीरीज खेली जाएगी. 


श्रीलंका का भारत दौरा


आईपीएल 2022 से पहले श्रीलंका टीम भारत दौरे पर आएगी. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. 


ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा


ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो बार लगातार उन्हीं की सरजमीन पर हारने वाली टीम इंडिया अब अपनी घरेलू सरजमीन पर ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. साल 2022 के अंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन होना है. 


भारत का बांग्लादेश दौरा


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के लिए रवाना होगी. बांग्लादेश में टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी.