T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) शुरु होने में अब दो हफ्तों से भी कम वक़्त बचा है. इस बार का टी20 विश्व कप भारतीय टीम के लिए कुछ अलग होने वाला है. टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर कैसी गेंदबाज़ी करेगी, ये तो देखने वाली बात होगी. वहीं, इस बार टी20 विश्व कप में काफी यंग खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे. इन यंग खिलाड़ियों में से फैंस की इन पांच पर निगाहें टिकी रहेंगी.
1 अर्शदीप सिंह
इस लिस्ट में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) नंबर वन पर आते हैं. 23 वर्षीय अर्शदीप सिंह ने अभी तक टीम इंडिया के लिए मिला जुला प्रदर्शन किया है. अर्शदीप नई गेंद से साथ दोनों तरफ स्विंग और पुरानी गेंद के साथ डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर डालने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 8.14 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 19 विकेट चटकाए हैं.
2 नसीम शाह
पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह (Naseem Shah) ने एशिया कप में भारतीय टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच उन्होंने गेंदबाज़ी से काफी प्रभाव डाला था. 19 वर्षीय नसीम शाह के पास शानदार पेस है, साथ ही वो गेंद को हिलाने की भी काबिलियत रखते हैं. नसीम पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 13 टेस्ट, 3 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
3 फज़लहक फारूकी
अफगानिस्तान के उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ फज़लहक फारूकी (Fazal Haq Farooqi) ने हालही में खेले गए एशिया कप में अच्छा परफॉर्म किया था. टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मैच में उनके उपर पाकिस्तान गेंदबाज़ नसीम शाह ने बल्लेबाज़ी करते हुए लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जितवा दिया था. 22 वर्षीय फज़लहक फारूकी ने अब तक 7 वनडे मैचों में सिर्फ 4.69 की इकॉनमी से रन देकर 13 विकेट झटके हैं. वहीं, 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए उन्होंने 18 विकेट अपनी झोली में गिराए हैं.
4 ट्रिस्टन स्टब्स
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने बीते कुछ वक़्त में फ्रेचाइज़ी क्रिकेट खेलते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. ट्रिस्टन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी सभी को पसंद है. 22 वर्षीय स्टब्स पर टी20 वर्ल्ड कप में सभी की नज़रें टिकी रहेंगी. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो स्टब्स ने अब तक कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.40 की औसत और 191.89 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं.
5 वृत्य अरविंद
यूएई के विकेटकीपर बल्लेबाज़ 20 वर्षीय वृत्य अरविंद ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए खेले गए क्वालिफायर मैचों की पांच पारियों में 267 रन बनाए थे. वृत्य पर टी20 विश्व कप में सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 34.83 की औसत से 836 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम दो शतक भी हैं. वहीं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने 22 मैच खेलते हुए 30.50 की औसत से 488 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका हाई स्कोर 97* रनों का है.
ये भी पढ़ें: