IND vs PAK: पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा- T20 World Cup 2024 में दो बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
T20 World Cup 2024: किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में फैंस को IND vs PAK मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है.
![IND vs PAK: पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा- T20 World Cup 2024 में दो बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान IN T20 World CUP 2024 India vs Pakistan match ICC wants twice former Pakistan cricketer Basit Ali reveal IND vs PAK: पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा- T20 World Cup 2024 में दो बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/ce83c6c075b9ee988ee8e3b5e2a5864f1717135645076854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से होगा. इसके बाद 9 जून को भारत का सामना पाकिस्तान से होने वाला है. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच क्रिकेट जगत के सबसे रोमांचक और मच अवेटेड मैचों में से एक हैं. दोनों देशों के फैंस भी इन मैचों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने अपकमिंग टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिलचस्प बयान दिया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है.
भारत-पाकिस्तान का दो बार आमना-सामना?
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आईसीसी भारत और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में दो बार भिड़ाना चाहता है. उन्होंने कहा, "आईसीसी चाहती है कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच हों. उन्होंने शेड्यूल इस तरह से बनाया है कि दोनों टीमें सेमीफाइनल या फाइनल में फिर से एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं."
उन्होंने आगे कहा, "अब सब प्रदर्शन पर निर्भर करता है. पाकिस्तान की फॉर्म थोड़ी कमजोर है, जबकि भारत ने हाल ही में आईपीएल खेला है और अच्छी फॉर्म में दिख रहा है. पाकिस्तान को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बाबर आजम को पारी की शुरुआत करनी चाहिए."
टी20 वर्ल्ड कप इंडिया बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 7 बार आमने-सामने हुए हैं. इस भिड़ंत में भारत पाकिस्तान से काफी आगे है. भारत ने पांच मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. दोनों के बीच एक मैच टाई रहा था.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अय्यूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)