IND vs WI 2022: पोर्ट ऑफ स्पेन (Port Of Spain) में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2022) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों भारतीय ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले विकेट लिए 113 रन जोड़े. वहीं, इस दौरान शुभमन गिल ने एक ऐसा छक्का मारा कि बॉल मैदान से बाहर जाकर गिरी.


गिल का 104 मीटर लंबा छक्का


दरअसल, भारतीय पारी के 15वें ओवर में स्पिनर हेडन वॉल्श गेंदबाजी कर रहे थे, स्ट्राइक पर थे शुभमन गिल. शुभमन ने कदमों का इस्तेमाल कर ऐसा छक्का मारा कि गेंद हवा में काफी ऊपर गई, इसके अलावा काफी दूर भी गई. शुभमन गिल के इस शॉट की उंचाई और दूरी देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, गिल का यह छक्का 104 मीटर लंबा था. गेंद स्टेडियम की छत पर गिरने के बाद बाहर चली गई.


शुभमन गिल की शानदार पारी


वहीं, बारिश के कारण फिलहाल खेल रूका हुआ है. भारतीय टीम 36 ओवर के बाद 3 विकेट पर 225 रन बना चुकी है. भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) 98 गेंदों पर 98 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. शुभमन गिल अपनी पारी में अब तक 7 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI 3rd ODI: वेस्टइंडीज को 35 ओवर में मिला 257 रन का टारगेट, शुभमन गिल पहले शतक से चूके


IND vs WI 3rd ODI Score Live: वेस्टइंडीज को मिला 257 का लक्ष्य, बारिश की वजह से पहला शतक पूरा नहीं कर सके शुभमन गिल