एक्सप्लोरर
Advertisement
क्या बुमराह की गैरमौजूदगी में इशांत शर्मा और शमी अपने आप को कर पाएंगे साबित?
टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट सीरीज थोड़ी अलग साबित हो सकती है. क्योंकि इस सीरीज में पहली बार रोहित शर्मा को ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 2 अक्टूबर से होने वाली है. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई थी. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया के पास अपने बेहतरीन फॉर्म को बरकार रखने का मौका है. दोनों टीमें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट सीरीज थोड़ी अलग साबित हो सकती है. क्योंकि इस सीरीज में पहली बार रोहित शर्मा को ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में पूरा दारोमदार इशांत शर्मा और शमी पर होगा. वहीं दोनों गेंदबाजों के लिए ये मौका अपना बेस्ट प्रदर्शन देने का भी होगा.
बुमराह की चोट को लेकर टीम प्रबंधन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री बुमराह को मैदान पर उतारने की जल्दबाजी में नहीं हैं और चाहते हैं कि बुमराह पूरी तरह फिट हो जाएं.
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी कमजोर मानी जा रही है. हाशिम अमला के संन्यास के बाद उसकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है. बुमराह अभी घर में नहीं खेले हैं और अब चोट के कारण इसमें और देरी हो सकती है. बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ भी खेलना तय नहीं है. बुमराह के टेस्ट में न खेलने से निश्चित रूप से सीरीज का इसका प्रभाव पड़ेगा.
बुमराह की गैर मौजूदगी में ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के कंधों पर जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ जाएंगी. 2007 में टेस्ट में पदार्पण करने वाले ईशांत अपनी बेहतरीन भूमिका को निभाना चाहेंगे.
बुमराह की गैर मौजूदगी में उमेश यादव के पास भी चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement