नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक माने जाने वाले बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवैल की तूफानी पारीयों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच श्रीलंका को चार विकेट से हरा कर 2-0 सीरीज अपने नाम कर लिया. 



 



लेकिन टी-20 में सबसे फास्टेस्ट फिफ्टी के मामले में मैक्सवैल टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह से पीछे रह गए. दो मैचों की इस सीरीज में पहले मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले मैक्सवेल ने दूसरे मैच में 29 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली थी. मैक्सवैल ने इस पारी के दौरान 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकॉर्ड है. 



 



जी हां, आपको बता दे की युवराज सिंह ने 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस पारी के दौरान युवी ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए थे.



 



मैक्सवैल ऑस्ट्रेलिया के एक मात्र बल्लेबाज है जिन्होंने 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकॉर्ड कायम है. इससे पहले उन्होंने 19 गेंद में अर्धशतक के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने उसी सीरीज के पहले मैच में बनाया था.