CSA T20 League: फाफ डू प्लेसी होंगे जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान, मोईन अली और महेश तीक्ष्णा भी टीम का हिस्सा
Faf Du Plessis क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स के कोच होंगे, जबकि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग इस टीम को भी कोचिंग देंगे.

Faf Du Plessis: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की टी20 लीग में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (Johannesburg super kings) टीम ने फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) को अपने साथ जोड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्पोर्ट्स लिमिटेड ने 375,000 डॉलर की कीमत फाफ डू प्लेसी को अपनी टीम में शामिल किया. दरअसल, रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का हिस्सा बनने से पहले फाफ डू प्लेसी लंबे वक्त तक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेले.
मोईन अली और महेश तीक्ष्णा जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा
दरअसल, क्रिकेट साउथ अफ्रीका लीग में ऑक्शन से पहले सभी टीमें 5 खिलाड़ियों को साइन कर सकती है. वहीं, गवर्निंग बॉडी ने 30 इंटरनेशनल खिलाड़ियों की मार्की लिस्ट को मंजूरी दे दी है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका लीग में टीमों के अपने 5 खिलाड़ियों के प्रारंभिक कोर ग्रुप में एक स्थानीय खिलाड़ी के साथ-साथ एक स्थानीय अनकैप्ड खिलाड़ी को भी शामिल करना होगा. गौरतलब है कि जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स ने मोईन अली और महेश तीक्ष्णा को क्रमशः 400,000 और 200,000 डॉलर खर्च कर अपने साथ जोड़ा है. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में सीएसके का हिस्सा हैं.
मॉर्की लिस्ट में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं मोईन अली
मोईन अली मॉर्की लिस्ट में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. वहीं, इसके अलावा जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स ने वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर रोमारियो शेफर्ड को 175,000 डॉलर में अपने साथ जोड़ा. गौरतलब है कि सभी फ्रैंचाइज़ी को 17 खिलाड़ियों का स्कॉड बनाना होगा, इसके लिए 2 मिलियन डॉलर का सैलरी कैप दिया गया है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग इस टूर्नामेंट में भी जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स के हेड कोच होंगे.जबकि सहायक कोच के तौर पर एरिक सिमंस होंगे.
ये भी पढ़ें-
Cheteshwar Pujara के शतक बनाने पर खुशी से उछल पड़ी बेटी, रिएक्शन वायरल
Asia Cup 2022: एशिया कप में बांग्लादेश के लिए ओपनिंग कर सकते हैं मुशफिकुर रहीम, शाकिब करेंगे कप्तानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

