ODI Record: भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंड 110 रनों पर सिमट गई. यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले साल 2006 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की पूरी टीम 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. वहीं, वनडे क्रिकेट में यह छठी बार हुआ है, जब विपक्षी टीम के सभी 10 खिलाड़ियों को भारतीय तेज गेंदबाजों ने आउट किया हो. साथ ही आज के मैच में पहली बार ऐसा हुआ, जब भारतीय तेज गेंदबाजों ने दूसरी पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया.


भारतीय तेज गेंदबाजों ने छठी बार किया यह कारनामा


भारतीय तेज गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट करने का कारनामा पहली बार साल 1983 में किया था, यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेम्सफोर्ड में खेला गया था. साल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजों ने यह कारनामा दूसरी बार किया, यह मैच में लॉड्स में खेला गया था. इसके बाद साल 1997 में पाकिस्तान के सभी 10 बल्लेबाजों को भारत के तेज गेंदबाजों ने आउट किया था, यह मैच टोरंटो में खेला गया था.


भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर


साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के सभी 10 बल्लेबाजों को भारतीय तेज गेंदबाजों ने आउट किया, यह मैच जोहांसबर्ग (Johannesburg) में खेला गया था. वहीं, साल 2014 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजों ने यह कारनामा दोहराया. आज इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में छठी बार ऐसा हुआ, जब सभी 10 बल्लेबाजों को भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना शिकार बनाया. इसके अलावा पहले वनडे में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपना सबसे कम स्कोर बनाया, इससे पहले इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 125 रन था.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: इंग्लैंड ने दोहराया 2018 का शर्मनाक रिकॉर्ड, टीम के तीन दिग्गज जीरो पर हुए आउट


Shikhar Dhawan बोले- अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप पर मेरा फोकस, अधिक से अधिक मैच खेलने की कोशिश