Suryakumar Yadav On Edgbaston Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैनचेस्टर (Old Trafford Manchester) में खेला जा रहा है. इस सीरीज का पहला मैच ओवल (Oval) में खेला गया था, उस मैच भारत ने मेजबान टीम को 10 विकेट से हराया. वहीं, लॉर्ड्स (Lords) में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 100 रनों से हरा का सामना करना पड़ा. बहरहाल, यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में हार के भारत ने शानदार वापसी करते हुए टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम किया.


'रिपोर्टर के सवाल पर सूर्याकुमार का मजेदार जवाब'


ओल्ड ट्रेफर्ड वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि हमारी टीम का फोकस सीरीज के आखिरी मैच पर है. वहीं, जब इस बल्लेबाज से एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में भारत की हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. दरअसल, सूर्याकुमार यादव ने एजबेस्टन टेस्ट के सवाल पर कहा कि 'टेस्ट मैच तो सर लास्ट ईयर का था ना' उन्होंने कहा कि हम ज्यादा सोचने के बजाय आखिरी वनडे पर फोकस कर रहे हैं.


'हमारा पूरा फोकस आखिरी वनडे पर'


सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि हम टी20 सीरीज जीतने में कामयाब रहे, लेकिन अब हमारा पूरा फोकस आखिरी वनडे मैच पर है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सीरीज बराबरी पर है, लेकिन अगर हम आखिरी मैच जीतकर सीरीज जीतने में कामयाब होते हैं तो बहुत खुशी होगी. ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान के बारे में उन्होंने कहा कि यह शानदार ग्राउंड है, हम इस मैदान पर मैच खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं. साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह तीसरे वनडे से क्यों हुए बाहर? BCCI ने दिया जवाब


IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह तीसरे वनडे से बाहर, जानें किसे मिली प्लेइंग इलेवन में जगह