AUS vs SL 2022: आस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के 3 मैच अभी बाकी हैं, लेकिन आने वाले मैचों में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर संशय बरकरार है. हालांकि, माना जा रहा है कि पूरी तरह फिट नहीं होने की स्थिति में आस्ट्रेलियाई टीम मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को खिलाकर रिस्क नहीं लेना चाहेगी. दरअसल, इस वनडे सीरीज (One Day Series) के बाद आस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) टेस्ट सीरीज ( Test Series) खेलेगी. अब इस आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बड़ा बयान दिया है.
'घाव में अभी भराव पूरी तरह से नहीं हुआ है'
मिचेल स्टार्क ने कहा कि टीम से बाहर रहना खराब लगता है. लेकिन उंगली में चोट ते कारण वह बाकी बचे 3 वनडे मैचों में खेलकर टेस्ट सीरीज की संभावनाओं को खतरे में नहीं डालना चाहेंगे. दरअसल, मिचेल स्टार्क के इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे 3 मैचों में कंगारू टीम का हिस्सा नहीं होंगे. स्टार्क ने कहा कि घाव में अभी भराव पूरी तरह से नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह घाव अगले कुछ दिनों में ठीक होगा.
बाकी 3 मैचों में मिचेल स्टार्क का खेलना संदिग्ध
गौरलतब है कि श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मैच में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के उंगली में चोट लगी थी. जिसके बाद बाकी बचे 3 मैचों में इस गेंदबाज का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. दरअसल, इस वनडे सीरीज के बाद आस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. इससे पहले टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया ने मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) को हराया.
ये भी पढ़ें-
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए