Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच सेंट लॉवरेंस ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 333 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड को सीरीज बराबर करने के लिए 334 रन बनाने होंगे. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. हरमनप्रीत कौर ने 111 गेंदों पर नाबाद 143 रनों की पारी खेली. भारतीय कप्तान ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान 18 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, दीप्ति शर्मा 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहीं.
कप्तान हरमनप्रीत कौर की ताबड़तोड़ पारी
हालांकि, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. ओपनर शेफाली वर्मा महज 8 रन बनाकर पवैलियव लौट गई. वहीं, पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना 51 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुई. जबकि यास्तिका भाटिया ने 34 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया. हरलीन देओल ने 72 गेंदों पर 58 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 2 छ्क्के जड़े. भारतीय टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर ने 16 गेंदों पर 18 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम ने दूसरे मैच में इंग्लैंड के सामने 50 ओवर में जीत के लिए 334 रनों का लक्ष्य रखा है.
इंग्लैंड के सामने मैच जीतने के लिए 334 रनों का लक्ष्य
वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो लॉरेन बेल, केट क्रॉस, फ्रेय कैम्प, कार्लोस डीन और सोफी एकलेस्टोन को 1-1 कामयाबी मिली. दरअसल, भारतीय महिला टीम एक वक्त 99 रनों पर अपने 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने शानदार पारी खेल टीम को मुश्किल से निकाल लिया. गौरतलब है कि पहले वनडे मैच में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया था. अब दूसरे मैच में मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 334 रनों का लक्ष्य है. हालांकि, अब यह देखना मजेदार होगा कि इंग्लैंड 333 रनों के जवाब में किस तरह बल्लेबाजी करती है.
ये भी पढ़ें-