IND vs SA 2nd T20 2022: भारतीय टीम ने दूसरे T20 मैच में साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य रखा था. इस मैच में कई नए रिकार्ड्स बने. भारतीय टीम का इस फॉर्मेट में यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. T20 फॉर्मेट में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में 5 विकेट पर 260 रन बनाए थे, जो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया सर्वाधिक स्कोर है. इसके अलावा साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 244 रनों का स्कोर बनाया था, जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं, भारत ने आज के मैच में 237 रन बनाए, यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर है.


रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पाकिस्तानी जोड़ी को पछाड़ा


साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों का पार्टनरशिप हुई. दरअसल, यह 15वीं बार था, जब दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई हो. इस मामले में भारतीय जोड़ी ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने 14 बार 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी की है. वहीं, इस मामले में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ'ब्रायन की जोड़ी तीसरे नंबर पर है.


रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम रिकार्ड


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े. वहीं, रोहित शर्मा और केएल राहुल T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई. दोनों भारतीय बल्लेबाज अब तक 36 पारियों में 1809 रन की साझेदारी कर चुके हैं. इस मामले में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन से आगे निकल गई है. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 52 पारियों में 1743 रन बानए हैं.


भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े 38 बाउंड्री


साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने 38 बाउंड्री जड़े, यह इस फॉर्मेट में भारतीय टीम द्वारा दूसरी सबसे ज्यादा बाउंड्री है. इससे पहले साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने 42 चौके-छक्के जड़े थे. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने 25 चौके लगाए, जो इंटरनेशनल T20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक है.


सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी


इस मैच में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच 42 गेंदों पर 102 रनों की साझेदारी हुई. यह इस फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे तेज शतकीय साझेदारी है. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल और महेन्द्र सिंह धोनी ने 49 गेंदों पर 107 रनों की पार्टनरशिप की थी.


400 T20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा


वहीं, भारतीय कप्तान लीग 400 T20 मैच खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि, इसमें इंटरनेशनल मैचों के अलावा लीग मैच भी शामिल है. दरअसल, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 191, भारत के लिए 141, डेक्कन चार्जर्स के लिए 47 मैच खेले हैं. इसके अलावा भारतीय कप्तान ने मुंबई के लिए 17 जबकि इंडियंस और इंडिया-ए के लिए 2-2 मैच खेले हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA ODI Squad: उमरान से लेकर सरफराज़ तक, इन खिलाड़ियों के हाथ लगी निराशा; टीम इंडिया में नहीं मिली जगह


PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 210 का लक्ष्य, डेविड मलान और हैरी ब्रूक की शतकीय साझेदारी ने पलटा मैच