IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 238 रनों का लक्ष्य, राहुल के बाद सूर्यकुमार ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए. इस तरह मेहमान टीम को सीरीज में बराबरी करने के लिए 238 रन बनाने होंगे.
IND vs SA 2022 Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए. इस साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 238 रन बनाने हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 96 रन जोड़े. रोहित शर्मा 37 गेंदों पर 43 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 57 रनों का योगदान दिया.
सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी
वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 छक्के और 5 चौके जड़े. इसके अलावा विराट कोहली ने 28 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को केशव महाराज ने अपना शिकार बनाया. इसके अलावा कगिसो रबाडा समेत साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. कगिसो रबाडा के 4 ओवर में 57 रन बने.
भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से बनाए रन
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो कगिसो रबाडा के अलावा वेन पर्नेल के 4 ओवर में 54 रन बने. इसके अलावा लुंगी एंगिडी और एर्निक नॉर्खिया की गेंदों पर भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. अब देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं या नहीं. गौरतलब है कि पहले मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया था. इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. अगर भारतीय टीम इस लक्ष्य का बचाव करने में सफल रहती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम मैच जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 2nd T20I LIVE: भारत का तीसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार 22 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट