IND vs SA 2022 Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 228 रनों का लक्ष्य रखा है. वहीं, खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 13.1 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त दीपक चाहर 5 गेंदों पर 7 रन जबकि उमेश यादव 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए फिलहाल 39 गेंदों पर 103 रनों की दरकार है.


साल 2022 में छठी बार भारत के खिलाफ बने 200 से ज्यादा स्कोर


पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए. दरअसल, साल 2022 में छठी बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में 200 रनों का आंकड़ा पार किया है. यानि भारत के खिलाफ साल 2022 में विपक्षी टीमों ने सबसे ज्यादा बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले साल 2019 में टीम इंडिया के खिलाफ विरोधी टीमों ने 3 बार यह आंकड़ा छुआ था. जबकि साल 2009 में 2 बार भारत के खिलाफ मैच में विपक्षी टीमों ने ऐसा किया था.


रीली रोसो की शानदार शतकीय पारी


वहीं, इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीकी टीम ने रीली रोसो के शतकीय पारी की बौदलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए. रीली रोसो ने 48 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान 7 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने 43 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए. भारतीय टीम के लिए दीपक चाहर के अलावा उमेश यादव को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: दीपक ने दिखाया बड़ा दिला, माकंडिंग के मौके पर स्टब्स को दिया जीवनदान, देखें वीडियो


IND vs SA 3rd T20: भारत को मिला 228 रनों का लक्ष्य, रूसो ने लगाया तूफानी शतक, डिकॉक ने भी खेली अर्धशतकीय पारी