Suryakumar Yadav Video: भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. दरअसल, सूर्यकुमार यादव T20 फॉर्मेट में मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. फिलहाल, सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं. अब बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव बता रहे हैं कि कैसे वह ऑस्ट्रेलिया में उछाल और बड़े मैदानों के साथ तालमेल बिठा रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में उन्होंने बताया कि आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम किस तरह से तैयारी कर रही है.
वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वार्म अप मैच खेलेगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि भारतीय टीम वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वार्म अप मैच खेलेगी. पहला वार्म अप मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा वार्म अप मैच 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम और वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच दोनों वार्म अप मैच पर्थ में खेले जाएंगे. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी. दरअसल, T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया 2 अतिरिक्त वार्म अप मैच खेलेगी. यानि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम कुल 4 वार्म अप मैच खेलेगी.
सूर्यकुमार यादव ने शेयर किया फोटो
वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 2 वार्म अप मैच खेलने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी. टीम इंडिया 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी, जबकि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को वार्म अप मैच खेलेगी. वहीं, फिलहाल भारतीय टीम पर्थ में प्रैक्टिस कर रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा अर्शदीप सिंह और सूर्यकुमार यादव ने पर्थ पहुंचने पर फोटो शेयर किया है.
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें-