Indian Team Management: पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट टीम में काफी खिलाड़ियों को मौका आजमाया गया है. यहीं नहीं, बल्कि नए-नए कप्तानों को भी आजामाया गया है. दरअसल, यह बदलाव भारतीय टीम मैनेजमेंट का हिस्सा बन कर रह गया है. आंकड़े बताते हैं कि साल 2021 में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीनों फॉर्मेट में कुल 48 खिलाड़ियों को आजमाया है, जबकि इस साल अब तक 39 खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है.


साल 2021 से अब तक 7 अलग-अलग कप्तानों को मौका


वहीं, साल 2021 से अब तक तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम मैनेजमेंट 7 अलग-अलग कप्तानों को आजमा चुका है. बहरहाल, भारत ने इस मामले में श्रीलंका की बराबरी कर ली है. साल 2017 में श्रीलंका ने 7 अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तान के तौर पर आजमाया था. भारतीय टीम अब तक कप्तान के तौर पर केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन को आजमा चुका है. इसके अलावा इस दौरान 19 खिलाड़ियों ने पहली बार भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेला. भारत ने इस मामले में इंग्लैंड की बराबरी की. दरअसल, तकरीबन 100 साल पहले 1921 में एक कैलेंडर ईयर में 19 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था.


साल 2021 में 11 खिलाड़ियों ने भारत के लिए टी20 डेब्यू किया


आंकड़े बताते हैं कि साल 2021 में 11 खिलाड़ियों ने भारत के लिए टी20 डेब्यू किया. हालांकि, भारत इस मामले वेस्टइंडीज से कम है, क्योंकि कैरेबियन टीम ने साल 2021 में 55 खिलाड़ियों को आजमाया था. इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर श्रीलंका है, उन्होंने साल 2017 में 46 खिलाड़ियों को आजमाया था. वहीं, इस दौरान ऋषभ पंत ने 54, रोहित शर्मा ने 46 और विराट कोहली ने 40 मैच खेले हैं. जबकि इसके अलावा बाकी सभी खिलाड़ी 50 फीसदी से भी कम मैच खेले हैं.


ये भी पढ़ें-


उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने Rishabh Pant, सीएम धामी बोले- नई पीढ़ी को करेंगे प्रेरित


मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलेंगे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन, सामने आई बड़ी जानकारी