Most Runs In T20 Format: T20 फॉर्मेट में इस साल मोहम्मद रिजवान के अलावा इन खिलाड़ियों का रहा है जलवा
T20 फॉर्मेट में इस साल अब तक पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल 2022 में अब तक 130.17 की स्ट्राइक रेट से 1523 रन बनाए हैं.
Most Runs In T20 Format 2022: इस साल T20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर जैसे बल्लेबाजों का जलवा रहा है. इसके अलावा इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, पाकिस्तान के शान मसूद और ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के बल्ले से खूब रन निकले. वहीं, साल 2022 में अब तक पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बल्ले से T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन निकले हैं. मोहम्मद रिजवान ने इस साल 34 T20 पारियों में 1523 रन बनाए हैं.
साल 2022 में खूब चला है मोहम्मद रिजवान का बल्ला
इस साल पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का स्ट्राइक रेट 130.17 का रहा है. वहीं, इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स साल 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. एलेक्स हेल्स ने इस साल 46 T20 पारियों में 1485 रन बनाए हैं. इस दौरान इंग्लैंड के इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 159.84 का रहा है. इसके अलावा पाकिस्तान के शान मसूद साल 2022 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शान मसूद ने इस साल अब तक 44 T20 पारियों में 1434 रन बनाए हैं.
इन खिलाड़ियों का साल 2022 में रहा है जलवा
दरअसल, साल 2022 में पाकिस्तान के शान मसूद ने 135.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड चौथे नंबर पर हैं. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पांचवे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने साल 2022 में अब तक 60 T20 पारियों में 1287 रन बनाए हैं. इस दौरान टिम डेविड का स्ट्राइक रेट 174.86 का रहा है. साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पांचवे नंबर पर हैं. उन्होंने इस साल 30 T20 पारियों में 153.64 के औसत से 1263 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-