T20 WC 2022: साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने पूरे किए 1 हजार रन, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 1 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव एक साल में 1 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.
Suryakumar Yadav Record: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब बोल रहा है. आज जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर 61 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के जड़े. साथ ही इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, इस साल सूर्यकुमार यादव के इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 1 हजार रन पूरे हो गए हैं.
सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 1 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, इस साल सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 183 का रहा है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 35वां रन बनाते ही यह मुकाम हासिल कर लिया. इससे पहले किसी भारतीय बल्लेबाज ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में यह कारनामा नहीं किया था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने ऐसा कर इचिहास रच दिया है.
साल 2022 में ऐसा रहा है सूर्यकुमार का प्रदर्शन
इससे पहले साल 2021 में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने यह कारनामा किया था. सूर्यकुमार यादव की बात करें तो इस बल्लेबाज ने साल 2022 में अब तक 28 मैच खेले हैं. इन 28 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 44.34 की औसत से रन 1020 बनाए हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट तकरीबन 185 का रहा है. साथ ही इस साल सूर्यकुमार यादव अब तक 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शतक भी जड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs ZIM T20 WC LIVE: जिम्बाब्वे की बेहद खराब शुरुआत, 7 ओवर में गिरे 4 विकेट
IND vs ZIM: मेलबर्न में जमकर गरजा सूर्यकुमार यादव का बल्ला, 25 गेंदों में ही बना दिए 61 रन