नई दिल्ली/ओवल: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम की टक्कर 15 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होगी. लेकिन इस मुकाबले टीम इंडिया बिना मैच जीते भी फाइनल में जगह पक्की कर सकती है.
जी हां, आपने सही पढ़ा...टीम इंडिया, बांग्लादेश को सेमीफाइनल में हराए बिना फाइनल का टिकट पक्का कर सकती है.
चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रुप बी में भारतीय टीम टॉप पर काबिज़ है. टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान को हराया और फिर साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. हालांकि टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी अच्छे रनरेट की वजह से वो अंकतालिका में पहले स्थान पर रही.
वहीं ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली बांग्लादेश की टीम के 3 अंक हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ बारिश से धुलने वाले मुकाबले में 1 अंक हासिल किया. जबकि न्यूज़ीलैंड को हराकर 2 अंक अरजित किए. हालांकि बांग्लादेश को भी इंग्लैंड के हाथों परास्त होना पड़ा था. जिसके बाद सेमीफाइनल में उसका मुकाबला टीम इंडिया से होगा.
लेकिन अंकतालिका में अच्छे अंक होने का फायदा भारतीय टीम को सेमीफाइनल में मिलगा और बारिश होने की स्थिती में टीम इंडिया सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
आने वाली 15 जून गुरूवार को भारत और बांग्लादेश का मैच बर्मिंघम में खेला जाना है जहां पर टीम इंडिया और पाकिस्तान मैच में भी बारिश परेशानी बनकर आई थी. बारिश जो चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में बड़ी-बड़ी टीमों का सिरदर्द बनी रही है. ग्रुप टेबल की अंकतालिका में ऊपर होने की वजह से टीम इंडिया सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
ऐसा इसलिए भी होगा क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबलो के लिए टूर्नामेंट में कोई भी रिज़र्व डे नहीं रखा गया है. जबकि फाइनल मुकाबले में रिज़र्व डे मौजूद है.