इस चैम्पियंय ट्रॉफी टीम में 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 2013 में दिलाया था खिताब
नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेल्स में 1 जून से 18 जून तक चलने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है. बीसीसीआई और आईसीसी के बीच रेवेन्यू मॉडल को लेकर चले लंबे विवाद के बाद भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने आखिरकार टीम का ऐलान कर ही दिया.
इस टीम की खास बात यह है कि इस बार जिन 15 खिलाड़ियों को इंग्लैंड जाने के लिए चुना गया है, उनमें से 8 खिलाड़ी पिछली बार चैम्पियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा रह चुके हैं. भारत ने साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था. इस बार भारतीय चयनकर्ताओं ने उस विजेता टीम के आठ खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है.
आपको बता दें कि उन खिलाड़ियों में एम एस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन और उमेश यादव शामिल हैं. ये खिलाड़ी वो हैं जो पिछली चैम्पियंस ट्रॉफी में भी मैदान पर दिखाई दिए थे और इस बार भी दिखाई देंगे.
माना जा रहा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली ये टीम युवा होने के साथ साथ मज़बूत भी है. डिफेंडिंग चैम्पियंस के लिए इस बार खिताब बचाना आसान नहीं होगा, लेकिन टीम के ऐलान के बाद से भारतीय खिलाड़ियों ने भरोसा जताया है कि टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी.