एक्सप्लोरर
Advertisement
अगले साल से लड़कियों के लिए शुरू किया जा सकता है अंडर-19 वर्ल्ड कप
आईसीसी के सदस्यों ने इस बात की मांग उठाई है कि जैसे लड़कों के लिए हर दो साल में अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाता है ठीक वैसे ही लड़कियों के लिए भी ऐसा होना चाहिए. इससे पूरी दुनिया में महिला क्रिकटे को सपो्र्ट मिलेगा और लड़कियां आगे आएंगी.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी की आईसीसी अगले साल से लड़कियों के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरूआत कर सकती है. कुछ महीने पहले आईसीसी मीटिंग के दौरान कुछ सदस्यों ने ये मुद्दा उठाया था कि जैसे लड़कों के लिए हर 2 साल के भीतर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है वैसे ही लड़कियों के लिए भी एक ग्लोबल इवेंट का आयोजन किया जाना चाहिए.
एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार को इस बात की जानकारी दी है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते हैं. दोनों देशों के पास ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन करने का पहले से ही अनुभव है. बता दें कि लड़कों के लिए अंडर-19 वर्ल्ड अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाला है.
ICC को महिला क्रिकेट से उम्मीद
लड़कियों के लिए टूर्नामेंट का आयोजन करने के पीछे पूरी दुनिया में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है. आईसीसी को उम्मीद है कि जैसे लड़कों को मौका मिलता है और उनका नाम होता है वैसे ही लड़कियों के साथ भी होगा. ये टूर्नामेंट्स भविष्य के लिए एक बेस का काम करेंगी. विराट कोहली और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों ने पहले अपनी जूनियर टीम का नेतृत्व किया और फिर बाद वो सीनियर टीम के भी कप्तान बनने में सफल रहे और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
सूत्र ने कहा कि, दुनिया में ऐसे कई देश हैं जिन्हें अच्छे खिलाड़ियों को चुनने में दिक्कत होगी लेकिन ये एक अच्छी शुरूआत होगी. फिलहाल कई देशों में महिला क्रिकेट है ही नहीं. ऐसे में ये टूर्नामेंट्स महिलाओं के लिए एक बेहतरीन मौके की तरह होंगे जहां खिलाड़ी अपना भविष्य संवार सकते हैं.''
बता दें कि भारत में लोढ़ा समिति के निर्देशों के बाद बीसीसीआई ने कई सारे उम्र सूची में लड़कियों के लिए ग्रुप टूर्नामेंट की शुरूआत की है. इससे पहले बोर्ड सिर्फ सीनियर टूर्नामेंट का ही आयोजन करवाता था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion